एक करोड़ का पान-मसाला, छापा मार किया बरामद


सरकार ने गुटखा तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद कुछ व्यापारी बाजार में इसकी कमी को देखते हुए कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे  है  और गुटका तंबाकू का स्टॉक कर 10 गुना दाम पर बेचा जा रहा है, इसकी बार-बार शिकायत मिलने पर के कोतवाली पुलिस ने शहर में पान मसाला जर्दा आदि की हो रही कालाबाजारी की मिली शिकायतों के आधार पर वार्ड नंबर  44 स्थित एक गोदाम में कार्रवाई की।
गोदाम से 3 गुना दामों पर बेचने के लिए  स्टॉक किया गया   23 लाख रुपए का पान मसाला  जर्दा जप्त किया। 

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार स्पेशल टीम प्रभारी अमित स्वामी द्वारा गोदाम पर छापा मारा गया। इसके बाद उन्होंने कोतवाल सुभाष चंद्र कच्छावा को सूचना दी। कोतवाली पुलिस की सूचना पर एंटी इवेजन टीम ने गोदाम से 88पान-मसाले के बोरे तंबाकू उत्पादों के जप्त करने की कार्रवाई की जप्त पान मसाले व तंबाकू उत्पादों की वर्तमान बाजार की कीमत एक करोड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि झुंझुनू से जॉइंट कमिशनर राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में  पहुंची एंटी इवेजन के अधिकारी वास्तविक कीमत का आंकलन करने में लगे हुए हैं। 

Add caption

पढ़े:-चूरू में करोना विस्फोट एक ही दिन में आए 6 नए केस

 पुलिस को ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक लीलाधर कसेरा के पान-मसाला तंबाकू उत्पादों के चोरी,के विक्रय करने की सूचना मिली की सूचना मिली करने की सूचना मिली की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने स्टेट टैक्स झुंझुनू झुंझुनू के ज्वाइंट कमिश्नर राजेंद्र शर्मा की टीम के साथ मिलकर लीलाधर के गोदाम में छापा मारा गोदाम से 88 बोरी पान मसाला 31 बोरी  जर्दा बरामद किया गया बरामद सुधा गुटखा जर्दा की गुटखा जर्दा की सुधा गुटखा जर्दा की अनुमानित मूल्य करीब 23 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर झुंझुनू की टीम को सौंप दिया। एंटी इवेजिन टीम में राज्य कर अधिकारी सुनील जानू  ,राकेश धनखड़ आदि शामिल रहे।


पांच रुपये का गुटका 25 और दस रुपये की खैनी 80रुपये मे 

आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन के दौरान चूरू शहर व जिले के शहर व् कस्बों गांवों की गलियों मोहल्लों में बनी दुकानों पर चोरी छुपे तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे हैं। तमाखू  उत्पादों की कालाबाजारी कर उन्हें पांच गुनी कीमत पर बेचा जा रहा है 5 का गुटका 25 तक बेचा जा रहा है।

पढ़े:-यहां परिवार के साथ लड्डू गोपाल भी क्वॉरेटाइन

Post a Comment

Previous Post Next Post