प्रदेश में जहां मंगलवार को कोरोना के 138 नए पॉजिटिव सामने आए। वही चूरू में एक ही दिन में नए छह पॉजिटिव मिले सभी को मिलाकर राजस्थान में अब तक कुल 4126 कोरोना संक्रमित मिल चुके है और अब तक कुल 170 लोगों की मौत हो चुकी है मंगलवार को 130 मरीज रिकवरी और 96 को डिस्चार्ज किया गया।
प्रवासियों के लिए सीमाए खुलने के बाद चूरू में जैसे कोरोना संक्रमण भी दोबारा प्रवेश का रास्ता मिल गया।
विस्पोटक रूप से एक ही दिन में चूरू जिले में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए जिनमे से तीन मामले सरदारशहर से से जुड़े हैं, जबकि दो छापर और एक रतनगढ़ का कोरोना संक्रमित हैं। शरुआत मे सुबह-सुबह जब सरदारशहर मे कोविड-19 संक्रमण का एक मामला मिला। 20 साल के युवक और साथ आएं दस लोगों को पहले से ही क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखा गया था। शाम होते होते मामला गंभीर होता गया और जब पेंडिंग रिपोर्ट आई तो 5 और नए संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई। उन संदिग्ध मे से दो की सैंपलिंग सुजानगढ़ में की गई थी। और दो कि सरदारशहर में और एक रतनगढ़ में इस तरह कुल मिलाकर एक ही दिन में छ मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए।
इन कोरोना संक्रमित लोगों में से से 03 पश्चिम बंगाल,02 मुंबई व 01 सूरत से आए थे। एक दिन में 6 कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद चूरू मे कोरोना पॉजिटिव की संख्या 24 पहुंच गई है। मात्र 4 दिनों में कोरोना के 10 मामले सामने आ चुके हैं इनमें एक की मौत भी शामिल है इन 10 मामलों में से नौ मामले प्रवासियों के है। सरदारशहर में मिले तीन लोगों दो अलग-अलग बसों से कोलकाता से आए थे। सरदारशहर मे 42 दिन बाद हावड़ा से कोरोना पहुंचा है, इससे पहले चूरू में 31 मार्च से 1अप्रैल के बीच जमाती करोना पॉजिटिव मिले थे।
आधी रात छापर में लगाया कर्फ्यू, रतनगढ़ व सरदारशहर के एरिया किए सील
जिला कलेक्टर ने मंगलवार की आधी रात को पूरे छापर कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया।और सरदारशहर मे बसों से आए लोगों आयुर्वेद अस्पताल में होने के कारण इस एरिया को पूरी तरह सील करने के आदेश जारी किए रतनगढ में संक्रमित के वार्ड में कर्फ्यू लगा दिया गया और उस पूरे इलाके को सील करने के आदेश दिए गए है।


Post a Comment