आठ दिन मे कोरोना के 17 मामले


चूरू में एक फिर कोरोना ने दस्तक दी।अन्य राज्यो से आए लोगो से के आगमन से चूरू में कोरोना के नए मामले सामने आये। 8 मई के बाद जब से अन्य राज्यो बसों के माध्यम से लोगों को चूरू लाया गया। तब से आज तक कुल कोरोन संक्रमण के 18 मामले सामने आए। जिसमें से एक अणखोल्या का मृतक भी शामिल है। और कुल मामले में से 17 मामले तो अन्य राज्यों से आए प्रवासीयो से जुड़े है।

गनीमत यह रही की अब तक मिले 18 पॉजिटिव के कांटेक्ट में आये सभी लोगो के सैंपल लिए गए तो उनमें से चूरू की महिला को छोड़कर सभी नेगेटिव मिले 18 संक्रमित के निजी संबंधियों के 8 दिन में कुल 398 सैंपल लिए गए इनमें से 397 की रिपोर्ट नेगेटिव आई 8 से 14 मई तक चूरू में 10 कोरोना पॉजिटिव इनमें से दो रतननगर व एक रिडखला मिले है। और एक महिला को छोड़कर सभी प्रवासी है इधर चूरू,छापर और सरदारशहर मिले प्रवासी संक्रमितों से बातचीत की तो उन्होंने बताया की वे जिस जगह से आए हैं। वहा कोरोना का ज्यादा संक्रमण था। इसलिये वे डर गए ओर उन्हे पता चला चूरू मे कोरोना संक्रमण के मामले कम थे। तो उन्होंने सोचा अपने निवास स्थान पर जाकर कुछ महीने रहेंगे ताकि कोरोना बचाव हो सके।

25 दिनों से चूरू जिले में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था

8 से लेकर 15 मई तक चूरू जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 19 मामले सामने आ चुके हैं जिसमे एक मौत का मामला भी है ।इसकी रिपोर्ट मारने के बाद जयपुर में पॉजिटिव आई।और इसके साथ गए परिजनों के सैंपल लिए गए पर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। जिले मे 10 मामलों में से 7 मामले चूरू शहर के तीन हे। इनमें से एक संक्रमित की मां की रिपार्ट पॉजिटिव आई । रतननगर के दो पॉजिटिव के कांटेक्ट में कोई संक्रमित नहीं मिला। रिडखला गांव के एक 30 वर्षीय युवक ने तीन बार होम क्वॉरेंटाइन  व संस्थागत क्वॉरेंटाइन से भागने की गलती की,कई लोगो से मिला।  पुलिस वाले भी संपर्क में आए। लेकिन गनीमत रही कि कांटेक्ट में आए किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। लेकिन अभी भी कुछ सेम्पल पेंडिंग है परंतु दो बार संपर्क में आने वाले 7 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। सरदारशहर में दो बार में आने वाले चार पॉजिटिव भी प्रवासी है। छापर में चार पॉजिटिव मिले हैं। वह भी मुंबई जैसे रेड जोन एरिया से आये है।

पढ़े:-यहां परिवार के साथ लड्डू गोपाल भी क्वॉरेटाइन

Post a Comment

Previous Post Next Post