कलक्टर और एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कहां,धारा 144 व एडवाइजरी का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई

कलक्टर और एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कहां,धारा 144 व एडवाइजरी का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई

जिला मुख्यालय पर आज जिला कलेक्टर संदेश नायक एवम एसपी तेजस्विनी गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी की आर्थिक गतिविधियां जरूरी है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखना होगा।कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि कोविड-19 अंतर्गत चल रहे लॉकडाउन में अब आर्थिक गतिविधियों का शुरू किया जाना जरूरी है। लेकिन साथ ही दुकानदारों एवं आमजन को पर्सनल हाइजीन का भी ध्यान रखना होगा। तभी हम अपने आप को इस कोरोना महामारी के संक्रमण से बचा सकेंगे।

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस प्रेस वार्ता में पत्रकारों बातचीत के दौरान एसपी तेजस्विनी गौतम, सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा,सहायक निदेशक (जनसंपर्क)  कुमार अजय भी मौजूद थे। जिला कलेक्टर ने चूरु जिले में अब तक कोविड-19 प्रकरणो की स्थिति,किये जा रहे  इंतजाम और उपायों पर चर्चा करते हुए कहा। कि स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है और राज्य सरकार के निर्देशानुसार दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासी श्रमिकों को अनिवार्य तौर पर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। जिले भर से प्रत्येक ब्लॉक से सैंपलिंग करवाई जा रही है। पॉजिटिव प्रकरणों के अनुसार कांटेक्ट ट्रेसिंग,सैंपलिंग और सर्वे भी समुचित ढंग से किए जा रहे हैं। जिले में श्रमिकों के पैदल चलने संबंधित कोई प्रकरण नहीं है।

कलक्टर और एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कहां,धारा 144 व एडवाइजरी का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई


पढें:-प्रवासीयो ने फिर बढ़ाया कोरोना संकट,आठ दिन मे संक्रमण के 17 मामले


धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को खोला जाना जरूरी है
बाहर से आने वालों और बाहर जाने वाले समस्त नागरिको  को राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पूरा सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को खोला जाना जरूरी है।और काफी हद तक सोशल डिस्टेंस और पर्सनल हाइजीन लोगों के अभ्यास मे आई है। और लोग इसके प्रति जागरूक है।

जिला क्लेक्टर संदेश नायक कहा यही जागरूकता कोविड-19 के संक्रमण से बचने में कारगर साबित होगी। जिला क्लेक्टर कहा कि फिलहाल जिले में धारा 144 रहेगी। विवाह के लिए अनुमति लेनी होगी। पर खेल स्टेडियम केवल अभ्यास के लिए खुलेंगे। आयोजनो के लिए नहीं खुलेंगे। शॉपिंग मॉल के अलावा दुकानें खुलेगी लेकिन दुकानदारों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

उन्होंने कहा कि जिले में लोगों की जागरूकता के कारण कमेटी स्प्रेडिंग की स्थिति अभी नहीं है। लेकिन इस जागरूकता को हमें आने वाले समय में भी निभाना होगा। उन्होंने कहा कि पर्सनल हाइजीन पर विशेष ध्यान देना होगा साथ ही खाना खाने,एक ही बोतल से पानी पीने जैसी गतिविधियों पर हम खास तौर पर अवॉयड करना होगा। जिला क्लेक्टर ने कहा कि लोगों को अपना सेहत अच्छी रखने के लिए रोग प्रति रोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सतत प्रयास करने चाहिए।

एडवाइजरी का पालन नही करने वाले लोगो पर कार्रवाई की जाएगी
एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर बिना मांस मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। तथा भविष्य में यह कार्रवाई अधिक बड़े स्तर पर की जाएगी उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट चलने वालों तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता करने वाले वाहनो एवम वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। धारा 144 और  महामारी अधिनियम तथा सरकार ओर से जारी एडवाइजरी का पालन नही करने वाले लोगो पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post