चूरू में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शहर में एक बार फिर से कर्फ्यू


चूरू में एक बार फिर आफत बन के आया कोरोना सूरत से आये दो लोगो की कोविड19 टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव। दोनों ही शख्श  चूरू शहर के वार्ड नंबर नो और 17 के रहने वाले एक की उम्र 53 साल और दूसरे की उम्र 34 साल है इन लोगों ने 7 मई को वार्ड नंबर आठ के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण और सैंपलिंग की गई थी इसके बाद इन्हे अपने घरों में ही आइसोलेट रहने की सलाह देकर छोड़ दिया गया था। एक साथ दो मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया ।




और तुरन्त सख्ती दिखाते हुए शहर के दस वार्डों में कर्फ्यू लगा दिया है और इन सभी वार्डों को सील कर दिया गया है. वही ग्रीन जोन में आने के बाद जिले को जो राहत मिली थी, वह भी अब सख्ती में तब्दील हो गई है।
इन सभी 10 वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. ये वार्ड है, वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10, 11, 12, 16, 17, 18 और 26, जिसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस दौरान कंटेनमेंट वार्डों में समस्त गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.
और लोगो को  घरों में ही रहेंगे, बाहर किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है. जिला प्रशासन ने इन सभी दस वार्डों को हाई रिस्क जोन माना है. जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर संदेश नायक ने संपूर्ण जिले में धारा 144 निषेधाज्ञा लागू की है. जिसके बाद जिले में अब बसों के संचालन पर भी प्रतिबंध रहेगा. हेयर सैलून, स्पा आदि की भी दुकानें बंद रहेगी. जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर कड़ी कारवाई की जाएगी।


कैसे पहुचे दोनों पॉजिटिव चूरू
जानकारी के अनुसार 5 मई को एक निजी बस से कुछ लोग सूरत से चूरू पहुंचे थे पॉजिटिव मिले दो लोगों में से एक का कहना है कि वह लोग कुल 19 जने थे,जो सूरज से चले थे उनका कहना है कि वह न तो किसी से मले और न ही कहि ज्यादा समय गुजारा वो लोग सूरत से चलकर सीधे चूरू पहुँचे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post