चूरू मे गर्मी का कहर, 45.2 डिग्री के साथ चूरू रहा प्रदेश का सबसे गर्म शहर


चूरू में हर बार की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है. बस फर्क इतना है कि कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. इस बीच पुलिसकर्मी आग उगलती गर्मी में भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. शनिवार को जिला मुख्यालय पर अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया.
चूरु 45.2 डिग्री के साथ रहा प्रदेश का सबसे गर्म शहर

मौसम केंद्र प्रभारी रविन्द्र सिहाग ने बताया कि शनिवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर चूरू दर्ज किया गया यहां. अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले साल 2019 में 2 मई का तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया था.
चूरू में पिछले दो-तीन दिनों से गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है सूरज की तेज किरणों के कारण सुबह ही पारे में उछाल आ गया। गर्मी के कारण पशु पक्षी वन्यजीव भी बेहाल दिखाएं दिये। हालांकि कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण लोग घरों में ही रह रहे है। पहले के मुकाबले बेवजह सड़कों पर घूमने वाले  लोग भी कम ही दिखाई दिए साथ ही गर्मी के कारण लोगों की दिनचर्या भी बदलने लगी है माना जाता है कि मई के महीने में गर्मी तेज पड़ती है हालांकि पिछले दिनों बारिश के कारण तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन अब गर्म हवाओं का एहसास होने लगा गया है रात में पंखे भी लोगों को राहत नही दे पा रहे हैं  मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 45. 2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया

तापमान बढ़ने के बावजूद पुलिस कर्मी तपती दोपहरी में नाकों पर डटे हुए हैं हालांकि समाजसेवियों की ओर से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए छाछ-राबड़ी, नींबू पानी और पानी का इंतजाम किया जा रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post