चूरू में अब कोरोना वायरस की जांच हो सकेगी. बता दें कि जिले को दो कोविड-19 जांच की मशीनें मिली हैं. जिनका पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में जिला कलेक्टर संदेश नायक ने मंगलवार को फीता काटकर शुभारम्भ किया. बता दें कि अबतक कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल बीकानेर भेजे जाते थे.
चूरू. जिले में कोविड-19 की जांच अब बिना किसी देरी और झंझट के हो सकेगी. बता दें कि मंगलवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक ने मेडिकल कॉलेज चूरू में फीता काटकर कोविड-19 की जांच लैब का शुभारंभ किया. सरकार की ओर से दी गई कोविड-19 जांच की मशीन की लागत 17 लाख की है. चूरू को दो कोविड-19 जांच की मशीनें मिली हैं.
इन मशीनों के मिलने के बाद ना केवल कोविड-19 की जांच बल्कि अन्य बीमारियों की जांच भी अब बिना किसी देरी के चूरू में ही हो सकेगी. बता दें कि अबतक कोविड-19 की जांच के लिए जिले के सैंपल बीकानेर भेजे जाते थे. अब चूरू में ही यह जांच होने से समय की भी बचत होगी और जांच भी ज्यादा होगी. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि विधिवत रूप से बुधवार को यहां कोविड-19 की जांच शुरू कर दी जाएगी.
ये होगा फायदा
जिले के सभी कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल बीकानेर भेजे जाते थे. जिससे एक तो समय ज्यादा लगता था और जांच भी कम होती थी. मेडिकल कॉलेज से ही जुड़े चिकित्सक महेश ने बताया कि चूरू मेडिकल कॉलेज में यह मशीन लगने से हर रोज 500 से 600 कोविड-19 सैंपल की जांच हो सकेगी. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी, क्योंकि चूरू से हर रोज एमबुलेंस के माध्यम से यह सैंपल बीकानेर भेजे जाते थे.
डॉक्टर महेश ने बताया कि माइक्रोबायोलॉजिकल की फैकल्टी हमारे पास है. इस मशीन के आने के बाद समय में कोविड-19 की जांच के अलावा और भी कई अन्य बीमारियों की जांच हो सकेगी. बता दें कि अस्पताल में स्वाइन फ्लू, टीबी जैसी टेस्टिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि 24 घंटे इन जांच मशीनों पर कार्य करने के लिए हमें 18 तकनीशियन, 6 लैब असिस्टेंट और 6 डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित 6 स्वीपर की आवश्यकता होगी.

Post a Comment