गर्मी का कहर जारी पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार
इन दिनों चूरू की धरती पर आसमान से आग बरस रही है। जिसके कारण लगातार पछले दो तीन दिनों से तापमान में 6 डिग्री सेलसे तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
चूरू मे मंगलवार को 46.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया
इस भीषण गर्मी ने जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है
सुबह-सुबह खलने वाली धूप भी इतनी तेज है कि लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। और दोपहर 12:00 बजे के बाद के तो सड़कों पर हर जगह सन्नाटा पसरा नजर आता है धूप के साथ चलने वाली लू के थपेड़ों ने तो लोगों का जीना मुहाल कर दिया। यहां गर्मी के चलते पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आए।
झुलसाने वाली गर्मी का कहर झेल रही चूरू की जनता
हर कोई चाहे वह इंसान हो या पशु-पक्षी सबी छाव ढूढते नज़र आ रहे हे कोई भी इस तेज़ धुप में बाहर नही निकलना चाहता
इस झुलसाने वाली गर्मी मे कूलर पंखे भी बेअसर हुवे दिन मे तो लोग गर्मी से बेहाल नज़र आये ही लेकिन रात को भी गर्मी से ज्यादा राहत नही मिली और इतनी गर्मी मे बिजली कटौती के कारण और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे।
इस भीषण गर्मी मे मनरेगा मजदूरों का भी हाल बेहाल
जहा इन दिनों भीषण गर्मी से जन जीवन पूरी तहर अस्त व्यस्त हो चूका है हर कोई खुद को धूप से बचाने की कोसिस कर रहा है। वही मनरेगा मजदूरों के लिए छाव और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। सरकार के दिए निर्देशो के अनुसार मनरेगा कार्मियो के लिए छांव और ठन्डे पानी की व्यवस्ता स्थानीय प्रशासन को करनी होती है।लेकिन अब तक कोई व्यवस्ता नही हुई है। सरदारशहर तहसील की ग्राम पंचायत शिमला, ब्लूलू सहित आधा दर्जन ग्राम पंचायतों का यही हाल है। मजदूरों को पेड़ के नीचे बैठकर गर्मी से बचाव करना पड़ रहा है इसके अलावा कोविड-19 को देखते हुए वहां पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं हे न तो इनके पास कोई मास्क उपलब्ध थी और ना ही सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था इन दिनों प्रचंड गर्मी का दौर जारी है ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी मनरेगा कर्मियों की कोई सुध नहीं ले रहे हैं जिसके कारण मजदूरों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है मौके पर उपस्थित मेट महावीर प्रसाद व जगदीश ने बताया कि अभी छांव की व्यवस्था नहीं है शीघ्र की जाएगी।


Post a Comment