चूरू. जहा एक तरफ देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। वही कुछ लोग है जो लॉकडाउन मे भी झगड़ा करने से बाज नही आ रहे,ऐसा ही एक मामला चूरू के वार्ड नम्बर 37 से आया है. जहां, शनिवार देर रात को मुर्गी बेचने की बात को लेकर दो लोगों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें वार्ड नम्बर 37 के पार्षद सहित 7-8 लोग घायल हो गए. जिन्हें लहूलुहान अवस्था में राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, वार्ड नम्बर 37 में एक पक्ष मुर्गी बेच रहा था. जिस पर वार्ड पार्षद ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए मुर्गी नहीं बेचने की हिदायत दी, लेकिन जब दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से जमकर पत्थर और लाठियां चली.
विवाद की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस जानकारी जुटाकर मामले की जांच करने में लगी हुई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post