चूरू. जिले की सादुलपुर तहसील के हमीरवास थाना अंतर्गत गांव राऊ टिब्बा में दबंगों की दबंगई सामने आई है. जहां आरोपियों ने जमीनी विवाद के चलते एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसका आशियाना भी जला दिया.
दबंगो से परेशान महिला न्याय की गुहार लगाने पैदल पहुंची चूरू
जिसका पीड़िता ने 20 अप्रैल को हमीरवास थाना में मामला भी दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस के द्वारा मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने पर आरोपियों ने फिर से महिला के साथ मारपीट की और उसे जातिसूचक गालियां दी. पीड़ित महिला ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कोई साधन नहीं मिलने पर और आरोपियों की खौफ के चलते गांव रऊ टिब्बा से वह न्याय की गुहार लगाने पैदल ही चूरू के लिए निकली थी.
दूधवाखारा गांव तक पीड़ित महिला के पैदल पहुंचने के बाद उसके परिजन उसे अपने साथ लेकर चूरू पहुंचे. जहां, घन्टों इंतजार के बाद भी उसे पुलिस के अधिकारी नहीं मिले. क्योकि एसपी चूरू जिले के दौरे पर थी तो पीड़ित महिला ने एएसपी योगेंद्र फौजदार के समक्ष अपनी पीड़ा बताई. पीड़ित महिला ने बताया, कि उसका पति गंभीर बीमारी से ग्रसित है जो चल फिरने में भी असमर्थ है. घर की आर्थिक हालत भी दयनीय है.
पीड़िता का आरोप है कि गांव मे कुछ लोग ग्राउंड बना रहे हैं और जिस घर में वह वर्षों से रह रही है उसी घर के हिस्से में आरोपी ग्राउंड के लिए पट्टी रोप रहे हैं. इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती हैं और जाति सूचक भद्दी-भद्दी गालियां भी दी जाती हैं. जिसका पीड़िता ने हमीरवास थाने में 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
Post a Comment