जहां आज महामारी कोविड19 से देश के हर नागरिक कि जंग जारी है। वही किसानों ने इस संकल्प के साथ अक्षय तृतीया के इस मौके पर उम्मीदों के हल जोते कि इस बार अधिक अनाज उत्पादन होगा और प्रदेश के हर नागरिक को अनाज की कमी नहीं होगी। इसी आस में किसान सुबह-सुबह जल्दी अपने परिवार व् परिजनों के साथ खेतों में पहुंचे। किसानों ने खेती में काम आने वाले हल करछी व अन्य उपकरणों की पूजा की । भगवान से अच्छे उत्पादन की भी प्रार्थना की । किसानों ने कहा कि इस महामारी कोविड-19 की वजह से हर व्यक्ति की कमर टूट गई है।हम सब भगवान से प्रार्थना करते हैं इस बार खेतो मे अच्छी फसले हो और देश व प्रदेश के वासियों को ये अनाज काम आ सके । इसी मंशा को लेकर किसानों ने खेतों में जुताई का काम शरू कर दिया । अभी तक कोविड-19 महामारी के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण रबी फसल की कटाई भी पूरी तरह नहीं की जा सकी है । ऐसे में उम्मीद यह है कि किसान इस रबि की फसल की कटाई कर जल्दी से जल्दी खरीफ फसल की बुआई का काम शरू करेंगे। ताकि अच्छी फसलें मिल सके।कुछ किसानो ने तो खेतों में इस खरीफ की फसल बुवाई का काम तेजी के साथ शुरू भी कर दिया है।
जहां आज महामारी कोविड19 से देश के हर नागरिक कि जंग जारी है। वही किसानों ने इस संकल्प के साथ अक्षय तृतीया के इस मौके पर उम्मीदों के हल जोते कि इस बार अधिक अनाज उत्पादन होगा और प्रदेश के हर नागरिक को अनाज की कमी नहीं होगी। इसी आस में किसान सुबह-सुबह जल्दी अपने परिवार व् परिजनों के साथ खेतों में पहुंचे। किसानों ने खेती में काम आने वाले हल करछी व अन्य उपकरणों की पूजा की । भगवान से अच्छे उत्पादन की भी प्रार्थना की । किसानों ने कहा कि इस महामारी कोविड-19 की वजह से हर व्यक्ति की कमर टूट गई है।हम सब भगवान से प्रार्थना करते हैं इस बार खेतो मे अच्छी फसले हो और देश व प्रदेश के वासियों को ये अनाज काम आ सके । इसी मंशा को लेकर किसानों ने खेतों में जुताई का काम शरू कर दिया । अभी तक कोविड-19 महामारी के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण रबी फसल की कटाई भी पूरी तरह नहीं की जा सकी है । ऐसे में उम्मीद यह है कि किसान इस रबि की फसल की कटाई कर जल्दी से जल्दी खरीफ फसल की बुआई का काम शरू करेंगे। ताकि अच्छी फसलें मिल सके।कुछ किसानो ने तो खेतों में इस खरीफ की फसल बुवाई का काम तेजी के साथ शुरू भी कर दिया है।
Post a Comment